
हरिद्वार, 3 मई (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में आयोजित एनसीसी कैडेट्स के लिए बी एवं सी प्रमाण पत्र साथ ही योग शिविर में प्रतिभागिता के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कैडेट्स को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में कर्नल विनय मल्होत्रा ने युवाओं में अनुशासन देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता के विकास में एनसीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आपको राष्ट्र सेवा की दिशा में प्रेरित करने में सहायक होगी। डॉ ऊधम सिंह ने इस अवसर कहा कि जितने भी कैडेट्स ने योग सीखा है वह समाज के उपयोगी हैं अतः समाज को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग का प्रसार करें।
कार्यक्रम के संयोजक मेजर राकेश भूटानी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय के 63 कैडेटों ने सी सर्टिफिकेट और 32 कैडेटों ने बी सर्टिफिकेट पास किया। एनसीसी अधिकारी मेजर राकेश भूटानी ने बताया कि विश्वविद्यालय के कैडेट्स देश की एकता और अनुशासन का प्रतीक हैं। उनका प्रशिक्षण न केवल सैन्य अनुशासन तक सीमित है बल्कि वह सामाजिक कार्यों, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीसी और योग के समन्वय को व्यक्तित्व विकास में उपयोगी है। आगे भी ऐसे कार्यक्रम योग विज्ञान विभाग के साथ मिलकर करते रहेंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर निधि हांडा ने कहा कि विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने यह साबित कर दिया है कि उनका जोश और समर्पण केवल उत्तराखंड तक सीमित नहीं है। देशभर में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों, शिविरों और परेड में भाग लेकर इन कैडेट्स ने न सिर्फ अपने संस्थान का नाम रोशन किया बल्कि पूरे राज्य का मान भी बढ़ाया।
इस अवसर पर 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय मल्होत्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव, मेजर राकेश भूटानी, डॉक्टर निधि हांडा तथा योग विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ ऊधम सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
