HEADLINES

​गणतंत्र दिवस शिविर के एनसीसी कैडेट्स ने हॉर्स शो में दिखाए घुड़सवारी के करतब 

एनसीसी कैडेट्स ने हॉर्स शो में दिखाए घुड़सवारी के करतब

-एनसीसी के महानिदेशक ने कैडेट्स को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया

नई दिल्ली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली कैंट के 61 कैवलरी ग्राउंड में रविवार को गणतंत्र दिवस शिविर के एनसीसी कैडेट्स ने वार्षिक हॉर्स शो में हिस्सा लिया। लड़के और लड़कियों ने टेंट पेगिंग और शो जंपिंग के रोमांचक प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। इस वर्ष देश भर से 40 सीनियर डिवीजन और 20 सीनियर विंग कैडेटों ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लिया।

घुड़सवारी में अंडर ऑफिसर अंश कर्णवत (राजस्थान निदेशालय) और जूनियर अंडर ऑफिसर वड्लमुडी लोकेश (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना निदेशालय) को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ राइडर घोषित किया गया। इसी तरह लड़कियों में सार्जेंट भूमिका कंवर (दिल्ली निदेशालय) को सर्वश्रेष्ठ राइडर रहीं। अंडर ऑफिसर स्वर्णिका राठौर (राजस्थान निदेशालय) सर्वश्रेष्ठ राइडर रनर अप रहीं। सीनियर अंडर ऑफिसर हर्षित सिंह (उत्तर प्रदेश निदेशालय) को डॉ रूप ज्योति शर्मा ट्रॉफी दी गई। सार्जेंट वतनदीप सिंह (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय) को डीजी आरवीएस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कैडेट्स को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि घुड़सवारी का प्रशिक्षण एनसीसी कैडेट्स को रोमांचकारी रोमांच का अनुभव कराता है, जिससे उन्हें अनुशासन, धैर्य और सहनशीलता जैसी महत्वपूर्ण विशेषताओं का निर्माण करने में मदद मिलती है, जो उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद करेगी। इसके बाद मिजो हाई स्कूल, आइजोल के कैडेट्स ने आकर्षक बैंड प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एनसीसी के पास इस समय कैडेट्स को प्रशिक्षित करने के लिए 294 घोड़े हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 12 एनसीसी निदेशालयों में 20 घुड़सवारी इकाइयां हैं, जो कैडेट्स को खेल में उत्कृष्टता दिलाने का पर्याप्त अवसर प्रदान करती हैं। कैडेट्स को शीर्ष स्तर की घुड़सवारी कौशल हासिल करने के लिए एनसीसी रीमाउंट और वेटरनरी (आर एंड वी) इकाइयों में साल भर कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है। 2024 में कैडेट्स ने कई क्षेत्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जहां उन्होंने पांच स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक जीते और तीन कैडेट्स ने जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

—————-

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top