Uttar Pradesh

मुरादाबाद के एनसीसी कैडेट्स मधुप कृष्ण और अमन द्विवेदी ने कर्तव्यपथ पर चमकाया पीतलनगरी का नाम

एनसीसी कैडेट्स  मधुप कृष्ण और अमन द्विवेदी।

हिंदू कॉलेज मुरदाबाद के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ राजीव चौहान ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्यपथ पर हुई परेड में मुरादाबाद के राष्ट्रीय कैडेट्स कोर (एनसीसी) कैडेट्स मधुप कृष्ण और अमन द्विवेदी ने मुरादाबाद जिले का नाम चमकाया। रिपब्लिक परेड में प्रधानमंत्री की रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए दो छात्रों का चयन हुआ था।

हिंदू कॉलेज मुरदाबाद के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ राजीव चौहान ने सोमवार को बताया कि आरडी परेड के यूपी डायरेक्टरेट के लिए के हिंदू कॉलेज के छात्र मधुप और अमन द्विवेदी का चयन हुआ था। अमन द्विवेदी का चयन डिल के लिए हुआ था और मधुप कृष्ण शर्मा का सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयन हुआ था। लाइनपार निवासी और हिंदू कॉलेज में एस तृतीय वर्ष के छात्र अमन द्विवेदी ने बताया कि आरडी परेड में सम्मिलित होने के बाद गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना सेना में जाने का है। मेरे परिवार से सेना में कोई भी नहीं है। मेरा मानना है कि हमारे परिवार में एक सदस्य सेना में जरूर होना चाहिए। इसी देश के प्रति त्याग और कर्तव्य की प्रेरणा मिलती है।

हिंदू कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र मधुप कृष्ण शर्मा ने बताया कि वह समूह नृत्य और समूह गायन में मुख्य गायक है। मधुप ने बताया कि मेरे ताऊजी सेना में मेजर थे। उनसे मुझे सेना में जाने की प्रेरणा मिली है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top