HimachalPradesh

रॉक क्लाइम्बिंग कैंप में एनसीसी कैडेटाें ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के सीखे गुर

एनसीसी केम्प का ओयोजन

शिमला, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला के अंतर्गत एनसीसी यूनिट 1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कुल्लू ने 2 बी एन आईटीबीपी बबेली (कुल्लू) के कुशल प्रशिक्षकों के साथ एक रोमांचक रॉक क्लाइम्बिंग कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। एनसीसी महा निदेशालय द्वारा आयोजित इस कैंप का उद्देश्य आउटडोर मनोरंजन, टीम वर्क, व्यक्तिगत विकास, उत्तरजीविता कौशल को बढ़ावा देना और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेटों को राष्ट्र की संपदा के रूप में विकसित करना था।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कैंप तीन बैचों में आयोजित किया गया था। प्रत्येक बैच में एनसीसी निदेशालय, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ के 30 कैडेट शामिल थे। 14 से 20 अक्टूबर तक आयोजित पहले बैच में शिमला समूह के 30 कैडेटों ने भाग लिया। 4 से 10 नवंबर तक आयोजित दूसरे बैच में पटियाला, अंबाला और रोहतक समूहों के कैडेट शामिल थे। 18 से 24 नवंबर तक चल रहे तीसरे बैच में लुधियाना, अमृतसर, शिमला और चंडीगढ़ समूहों के कैडेट शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कैंप कमांडेंट विंग कमांडर कुणाल शर्मा, सीओ 1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी ने पहले दो बैचों का नेतृत्व किया, जबकि कैंप कमांडेंट कर्नल एएस बैंस, डिप्टी कमांडर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, शिमला ग्रुप तीसरे बैच का नेतृत्व कर रहे हैं। कमांडरों ने इस बात पर जोर दिया कि रॉक क्लाइम्बिंग कैंप सिर्फ एक गंतव्य नहीं है, बल्कि एक ऐसी प्रेरक यात्रा है जो कैडेटों के अधिक मजबूत व फुर्तीले व्यक्तित्व को आकार देती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top