जोधपुर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक कॉलेज के पास में नशे की पुडिय़ां बेचने आई महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब छह लाख रुपए कीमत की एमडी ड्रग बरामद की गई है। महिला यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास एमडी बेचने की फिराक में थी।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई जयपुर में मणिपाल यूनिवर्सिटी के आसपास की गई। लंबे समय से यहां पर नशे की तस्करी और बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर टीम की ओर से यहां पर निगरानी रखी गई। टीम ने एक दिसंबर की देर रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान एक महिला को पकड़ा गया। कार्रवाई में जयपुर के बगरू पुलिस थाने के स्थानीय पुलिस कर्मियों ने भी सहयोग किया। मामले में महिला तस्कर गुर्जरों का मोहल्ला दहमी कला जयपुर निवासी कविता गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 123.8 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश