Haryana

सोनीपत में एनसीबी ने महिला नशा तस्कर को पकड़ा

12 Snp-  सोनीपत: नशा तस्करी में गिरफ्तार महिला

सोनीपत, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक

यूनिट ने गांव छोटा थाना खुर्द, सोनीपत की एक महिला नशा तस्कर को 18 ग्राम 43 मिलीग्राम

हेरोइन सहित खरखौदा के मटिंडू चौक से गिरफ्तार किया। यूनिट

प्रभारी उप निरीक्षक जयबीर सिंह ने गुरुवार काे बताया कि सहायक उप निरीक्षक रोहताश अपनी टीम के

साथ मटिन्डु चौक पर मौजूद थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ममता, पत्नी कुलदीप

निवासी छोटा थाना खुर्द, हेरोइन बेचने का धंधा कर रही है। कार्रवाई करते हुए पुलिस

टीम ने ममता को गिरफ्तार किया। बुधवार को राजपत्रित अधिकारी और महिला पुलिसकर्मियों

की मौजूदगी में तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 18 ग्राम 43 मिलीग्राम हेरोइन बरामद

हुई। खरखौदा

थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की गई है। उप निरीक्षक जयबीर सिंह ने

आमजन से अपील की कि वे नशे के कारोबार से संबंधित किसी भी सूचना को एनसीबी के टोल फ्री

नंबर 90508-91508 पर सांझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top