मुंबई, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रायगढ़ जिले के महाड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गुप्त प्रयोगशाला का
भंडाफोड़ किया। इस प्रयोगशाला में कैमिकल से मेफेड्रोन (एमडी) बनाई जाती थी।
एनसीबी सूत्रों ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम को भांडुप के एक घर में एमडी ड्रग रखे जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर एनसीबी टीम ने 22 मार्च को भांडुप स्थित घर में छापा मारकर 46.8 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त कर लिया गया था।इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई थी। यहां से एनसीबी की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपितों से गहन पूछताछ में पता चला कि बरामद एमडी ड्रग महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गुप्त प्रयोगशाला में बनाया गया था। इस जानकारी के बाद एनसीबी ने महाड में बुधवार को रायगढ़ जिले के महाड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रयोगशाला पर छापा मारा। एनसीबी की टीम को यहां संदिग्ध रसायन मिले, जिनका इस्तेमाल मेफेड्रोन बनाने में किया जा रहा था।एनसीबी ने इस प्रयोगशाला को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों से गहन पूछताछ कर ड्रग तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
