Jammu & Kashmir

आगामी बजट सत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा – एनसी

श्रीनगर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी बजट सत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा।

एनसी नेता और विधायक जादीबल तनवीर सादिक ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि हमें उम्मीद है कि आगामी बजट सत्र में राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। दोहरी सत्ता वाला केंद्र कभी भी किसी राष्ट्र के हित में नहीं होता है इसलिए लोगों की चिंताओं को दूर करने और लोगों को रोजगार और अन्य चीजें सुनिश्चित करने के लिए राज्य का दर्जा बहाल करना अनिवार्य हो जाता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र से लड़ना और विरोध प्रदर्शन करना आसान है लेकिन प्रधानमंत्री ने खुद लोगों से वादा किया है और इसलिए राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर केंद्र से टकराव की कोई जरूरत नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकों के लिए निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि (सीडीएफ) 40 करोड़ रुपये प्रति विधायक होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एनसी और विपक्ष के सभी विधायकों से यह वादा किया है और इस संबंध में प्रस्ताव जल्द ही पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top