कठुआ, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) ।एनसी कांग्रेस गठबन्धन ठगबंधन है, धारा 370 को कोई भी ताकत वापिस नहीं ला सकती यह बाते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कठुआ में एक रैली में कहीं।
कठुआ की मुख्य सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ भारत भूषण के समर्थन में कठुआ के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन हुआ जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मुख्य रूप में उपस्थित रहे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास कठुआ में हुए हैं, पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने जो विकास कार्य किए हैं उन सब को ध्यान में रखते हुए समाज के हर वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैला है तो वह एनसी और कांग्रेस की देन है। उन्होंने एनसी पर तंज कसते हुए कहा कि जो एनसी है वह नॉनसेंस कॉन्फ्रेंस है, जो कहते हैं कि चीन की मदद से धारा 370 को हटाया था यह लोग चीन की मदद की बात करते हैं। एनसी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं ठगबंधन है। पहले भी इंदिरा गांधी ने फारूक अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद से हटाया था अब फिर से एक हो गए हैं जनता इनकी असलियत जानती है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि लोग विकास के साथ है, भारतीय जनता पार्टी ने समाज के हर वर्ग को न्याय दिया है और इसलिए यहां के विकास के लिए, जनता जनता के कल्याण के लिए लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं। चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे बहुमत के साथ जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कोई ताकत 370 को नहीं हटा सकती, राहुल गांधी हो या उनकी तीनों पीढ़ियां हो कोई भी प्रयास कर ले धारा 370 नहीं हट सकती।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया