नौकरी लगाने के नाम पर कई व्यक्तियों से की थी ठगी
रामगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ एसडीओ ऑफिस में पदस्थापित नाजिर रामप्रवेश कुमार ने लगभग 43 लाख रुपए का गबन कर लिया है। उन्होंने उन रुपयों का ना तो कोई हिसाब दिया और ना ही उनसे जुड़े कोई वाउचर कार्यालय कर्मचारी को मिले। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और नाजिर राम प्रवेश कुमार के खिलाफ प्रपत्र को गठित कर दिया है। रामप्रवेश कुमार वर्तमान समय में अंचल कार्यालय, दुलमी में पदस्थापित हैं। उनके विरूद्ध अनुमण्डल कार्यालय, रामगढ़ के नजारत एवं अन्य प्रभार नहीं सौपने के आलोक में इन्भेन्ट्री के द्वारा कुल 4295916.60/- (बयालीस लाख पनचानवे हजार नौ सौ सोलह रूपया साठ पैसा) का अभिश्रव नहीं पाए जाने का मामला सामने आया।
इस संबंध में इडीसी चंदन कुमार ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित रहने के दौरान नाजिर राम प्रवेश कुमार के द्वारा विभिन्न व्यक्तियों से अनुमण्डल कार्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किये जाने से संबंधित मामले में सामने आए हैं। उनपर आरोप पत्र गठित कर प्रपत्र ‘क’ में प्रतिवेदित किया गया है। जिसके उपरांत रामप्रवेश कुमार, तत्कालीन नाजीर, अनुमण्डल कार्यालय, रामगढ़ सम्प्रति अंचल कार्यालय, दुलमी के विरूद्ध गठित प्रपत्र ‘क’ में आरोपों की जाँच हेतु विभागीय कार्यवाही संचालन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
15 दिनों के अंदर देना होगा लिखित बयान
रामप्रवेश कुमार को आदेश दिया गया है कि वे पंद्रह दिनों के अन्दर जाँच हेतु नियुक्त संचालन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना दावा/दस्तावेज स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से लिखित बचाव बयान प्रस्तुत करेंगे। रामप्रवेश कुमार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन हेतु डीडीसी रोबिन टोप्पो को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। रामप्रवेश कुमार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए संजय कुमार बक्शी, प्रशासी अधिकारी, समाहरणालय रामगढ़ प्रतिनियुक्त अनुमण्डल कार्यालय, रामगढ़ को उपस्थापन पदाधिकारी नामित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना