बालाघाट, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है। मंगलवार को जिले के रुपझर थाना अंतर्गत मुरूम गांव में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए किसान आंदोलन का समर्थन भी किया है।
बालाघाट जिले के रुपझर थाना अंतर्गत मुरूम गांव में मंगलवार को बैनर और पोस्टर लगे हुए मिले हैं, जिनमें नक्सलियों ने शहर, गांव और कस्बों में किसानों का समर्थन करने की अपील की है। किसानों से मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन करने का भी बैनर-पोस्टर में उल्लेख किया है। नक्सलियों ने किसानों से दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच करने की अपील भी की है।
बताया जा रहा है कि बैनर-पोस्टर स्पेशल ज़ोनल कमेटी के नक्सलियों ने मुरुम गांव मे बांधे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर- पोस्टर को जब्त कर सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
(Udaipur Kiran) तोमर