HEADLINES

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बैनर-पर्चे लगाए, केंद्रीय सुरक्षाबल के जवानों से अभियानाें में शामिल नहीं होने की अपील

naxali bainar parche

-आगामी पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर लगाया मनमानी का आरोप

कांकेर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नक्सलियों ने बैनर लगाए और पर्चे भी फेंके हैं। नक्सलियाें द्वारा लगाए बैनर और पर्चे में बीएसएफ और आईटीबीपी के जवानों से बस्तर में चल रहे नक्सल विराेधी अभियान में शामिल नहीं होने की अपील की है। साथ ही पहली बार माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर किसान, मजदूर और महिलाओं को लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इन सभी बैनराें और पर्चाें काे जब्त करने की बात कही है।

पुलिस के अनुसार अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़-कुहचे मार्ग और मद्रासीपारा में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बैनर लगाने के साथ पर्चे फेंके हैं, जिसमें बीएसएफ व आईटीबीपी के जवानों से बस्तर में हो रही हिंसा काे राेकने के अभियानाें में शामिल नहीं होने की अपील की है। इसके साथ बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस के लोगों को गांव-गलियों और कस्बों से बाहर खदेड़ने की बात कही है। इसके अलावा अबूझमाड़ में सेना प्रशिक्षण केंद्र का विरोध करते हुए पर्चे में आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है।

वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने पखांजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसेबेड़ा-भिंगीडार मार्ग पर जगह-जगह बैनर लगाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर किसान, मजदूर और महिलाओं को लूटने का आरोप लगाया है। माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लोगों से इन कंपनियों का विरोध करने की अपील की है। इसके साथ गांव-गांव से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों को मार भगाने की बात कही है। ऐसा पहली बार है जब नक्सलियों के निशाने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियां आई हैं।

इस संबंध में अंतागढ़ थाने के टीआई विकास कुमार राय ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए सभी बैनर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। स्थिति सामान्य है, जवान सर्चिंग पर इलाके में निकले थे, वे भी वापस लौट आए हैं।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top