HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुर्कराजगुट्टा के जंगल में मिला नक्सलियों का पक्का बंकर

नक्सलियों द्वारा कांक्रीट से बनया गया पक्का बंकर

बीजापुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुर्कराजगुट्टा के जंगल में पहाड़ी पर सुरक्षाबलों को नक्सलियों का कांक्रीट आरसीसी स्लैब से बंकर मिला है।कमरानुमा यह बंकर 20 गुणा 8 फीट की साइज का था। सुरक्षाबलों को इस बंकर से नक्सलियों के उपयोग की कई वस्तुएं मिली हैं। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि की है।

सुरक्षाबलों की कोबरा 208 की टीम शुक्रवार को बीजापुर जिले के कैम्प जीड़पल्ली से नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस अभियान के दौरान कोबरा टीम को मुर्कराजगुट्टा के जंगल की पहाड़ी पर नक्सलियों का आरसीसी स्लैब से बना बंकरनुमा कमरा 20 बाई 8 फीट की साइज का कक्ष मिला। उक्त बंकर से नक्सलियों के छिपाकर रखे गये छह सोलर प्लेट, छह जरकिन, दाे नक्सली वर्दी, दाे सिलिंग पंखा बरामद किए गए। इसके साथ ही कोबरा 208 के जवानाें ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ी जंगल से नक्सली सामान के छिपाने की जगह को खोजकर नष्ट किया गया है। इसके पूर्व सुरक्षाबलाें ने कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगल से नक्सलियों के हथियार बनाने का उपकरण, औजार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया था। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने शनिवार काे बताया कि सुरक्षाबलाें ने अब तक नक्सलियाें के काेर इलाके में 12 डंप साइट्स को चिन्हित कर नष्ट किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top