
बीजापुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़गा गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । यह घटना शनिवार को सुबह लगभग 6:30 बजे हुई, जब महिला महुआ बीनने के बाद जंगल से लौट रही थी। महिला की पहचान सरस्वती ओयम के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सरस्वती ओयम इंद्रावती महुआ बीनकर लौट रही थी, तभी वह विस्फोट की चपेट में आ गई। विस्फोट में उनके दोनों पैरों और हाथों में गंभीर चोटें आईं हैं, वहीं उनका बायां पैर घुटने के नीचे तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह घटना बोड़गा गांव में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के खतरे को उजागर करती है। पिछले वर्ष 2023-24 में भी इसी क्षेत्र में आईईडी विस्फोटों में दो बच्चों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
