HEADLINES

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहे अभियान को तत्काल रोकने को जारी किया पर्चा

नक्सलियाें द्वारा जारी पर्चा

बीजापुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर चल रहे बड़े नक्सली विराेधी अभियान को तत्काल रोकने की मांग की है। नक्सल संगठन की उत्तर-पश्चिम बस्तर डिविजन के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर यह अपील की है। नक्सलियाें के जारी इस पर्चे में कहा गया है कि सरकार के इस ऑपरेशन से आदिवासी क्षेत्रों में भय और अशांति का माहौल है।

नक्सलियों ने अपने बयान में सरकार से शांति वार्ता के लिए आगे आने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार गंभीरता दिखाए और बातचीत की पहल करे, तो वे भी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार हैं। नक्सलियाें के जारी प्रेस नाेट में कहा गया है कि हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या के समाधान का रास्ता अपनायें, अनुकूल माहौल बनाएं ताकि सकारात्मक नतीजा निकले। उन्होंने कहा कि बंदूक के बल पर समस्या के समाधान के लिए सरकार के कगार सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित किया जाए। इस अपील के जरिए हम सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद और प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर पिछले चार दिनों से सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान जारी है, जिसमें नक्सलियों की तलाश और दबाव बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं, इसी के विरोध में यह बयान सामने आया है।

————–

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top