Jharkhand

नक्सलियों ने उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में मचाया तांडव, जेसीबी मशीन जलाई

घटनास्थल पर मौजूद लोग
घटनास्थल पर लगी भीड़
जेसीबी में लगी आग
जला हुआ जेसीबी

हजारीबाग, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़-हजारीबाग सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। उरीमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बिरसा कोल डिपो में फायरिंग और आगजनी की घटना को अंजाम टीपीसी नक्सली संगठन के सदस्यों ने दिया है। बुधवार की देर रात हथियार से लैस पहुंचे उग्रवादियों ने पहले पांच राउंड फायरिंग की। इस बीच कोल डीपू में लगे एक जेसीबी मशीन को जला दिया। वहीं दो जेसीबी मशीन सहित तीन हाइवा का शीशा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। उग्रवादियों द्वारा की गई फायरिंग में एक सीसीएल कर्मी संतोष मुंडा के पैर में गोली लगी है।

पुलिस के पहुंचते ही भाग गए नक्सली

उरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार राम ने बताया कि घटनास्थल पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंचते ही उग्रवादी घटनास्थल से भाग निकले। इसके बाद आग को बुझाने का काम किया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर रांची जिला हिंदेगीर छापर से कुल दस लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। घटना की सूचना मिलते ही झामुमो केंद्रीय सचिव सह विस्थापितों के नेता सोनाराम मांझी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है। उरीमारी क्षेत्र में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस को चुनौती बन गई जिसे लेकर पुलिस अब पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top