नवादा, 02 मई (Udaipur Kiran) । जिले में कौआकोल थाना क्षेत्र के एक युवक की शुक्रवार को पड़ोसी जमुई जिला स्थित एक तालाब में डूब जाने से मौत हो गई ।
जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के खड़गपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर तलाब में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जब ग्रामीण तलाब में स्नान करने आया तो लाश पैर में टकराने के उपरांत हल्ला किया।ग्रामीणों के सहयोग से लाश को निकालकर चंद्रदीप थाना को सूचना दी। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह,संजय कुमार,सरयुग यादव घटनास्थल पर पहुच गए।
मृतक की पहचान नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के खैरा गांव के प्रभु यादव के 32 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव के रूप में हुई है। मृतक मिथलेश यादव गांव में ही चाट -गुपचुप बेच कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों द्वारा बताया गया कि वह नवादा जिले के अफरडीह गांव निवासी पवन कुमार के ठीकेदारी में मिठाई बनाने का भी काम करता था। वह मिठाई बनाने के लिए खड़गपुर गांव में जितेंद्र यादव के यहा आया हुआ था। पवन कुमार द्वारा बताया गया कि वह घर जाने की बात कह कर यहां से निकल गया। फिर हम एक दो बार कॉल किये तो कॉल रिसीव नही किया। उसके बाद हम सम्पर्क नही किया। उसके बाद यहाँ लाश मिली।मौके पर जमुई से ए एफ एस एल की टीम भी मौके पर पहुच कर घटना के सम्बंध में जांच की।
इस आकस्मिक दुर्घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है,मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे है। इस घटना को लेकर कोई हत्या की बात कह रहा था । हलाकि पीड़ित के तलाब में डूबकर मरने की बात बताई गई।इस सम्बंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि पुलिस हर विंदु पर गहराई से जांच कट रही है। फिलहाल पीड़ित परिजनों द्वारा आवेदन नही दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
