Bihar

यूपीएससी में सफल रवि राज से प्रेरणा लें नवादा की छात्र व छात्राएं : डीएम

सम्मानित करते डीएम

नवादा,23 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।डीएम रवि प्रकाश ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 182 रैंक लाकर सफलता प्राप्त करने वाले जिले के प्रतिभावान छात्र रवि राज से मुलाकात की। उन्हें सम्मानित कर जिले के युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया ।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि 40 प्रतिशत तक दृष्टि बाधित रहने के बावजूद भी रवि राज ने अथक परिश्रम कर यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली ।इस अवसर पर उन्होंने रवि को मोमेंटो, मिठाई एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

जिलाधिकारी ने रवि राज की कड़ी मेहनत, समर्पण एवं सफलता की प्रशंसा की और कहा कि यह उपलब्धि केवल छात्र की नहीं, बल्कि पूरे नवादा जिले के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक युवाओं को प्रोत्साहन देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, जिससे अन्य छात्र भी उत्साहित होकर कठिन परीक्षाओं की तैयारी में जुट सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है। रवि राज की यह सफलता निश्चित रूप से जिले के युवाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

रवि राज ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नवादा स्थित दयाल पब्लिक स्कूल से की तथा स्नातक की पढ़ाई सीताराम साहू कॉलेज, नवादा से पूरी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, विशेष रूप से अपनी माता श्रीमती विभा सिंहा को, जिनके सहयोग और प्रेरणा से यह मुकाम हासिल हुआ। उनके पिता श्री रंजन कुमार सिंहा किसान हैं।श्री रवि राज का स्थायी पता – ग्राम महुली, पंचायत – तेयार, थाना – नेमदारगंज, प्रखंड – अकबरपुर है। वर्तमान में वे नवीन नगर, नवादा में किराए के मकान में निवास कर पढ़ाई कर रहे थे।

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने रवि राज की माता की भी सराहना की और उन्हें तथा उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि रवि राज जैसे मेधावी छात्र नवादा जिले को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाते रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top