CRIME

साइबर क्राइम का अड्डा बना नवादा, 8 शातिर गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी

नवादा, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नवादा में साइबर क्राइम की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे यह इलाका साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है. पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी रोजाना कहीं न कहीं साइबर क्राइम को अंजाम देने की फिराक में जुटे रहते हैं.।इसी क्रम में डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को वारसलीगंज से 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी फ्लिपकार्ट, धनी फाइनेंस और अन्य फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को ठगने की योजना बना रहे थे.

साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा- डीएसपी

डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर क्राइम का ग्राफ नवादा जिले में काफी बढ़ गया है और पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है. 8 अपराधियों के पास से 6 मोबाइल डाटा शीट व अन्य सामान बरामद किए गए हैं. छापामारी के क्रम में शेखपुरा, गया और नवादा के युवकों को पकड़ा गया है.

गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान अफसढ़ गांव के 27 वर्षीय कारू कुमार, 25 वर्षीय दिनेश कुमार, 19 वर्षीय विकास कुमार, बजरंगी बीघा के 28 वर्षीय विपिन कुमार, अकबरपुर प्रखंड के पैजुना गांव के 20 वर्षीय राहुल कुमार, मोहम्मदपुर शेखपुरा जिला के 18 वर्षीय अंकित कुमार और गया के रहने वाले 27 वर्ष पिंकू कुमार के रूप में हुई है.

अपराधियों की पोर्टल पर मिली थी शिकायत

इन सभी साइबर अपराधियों के जरिए फ्लिपकार्ट और धनी फाइनेंस के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की गई है. डाटा शीट में लगभग 500 से अधिक लोगों का एंट्री नाम भी प्राप्त हुआ है. वहीं इन साइबर अपराधियों की पोर्टल पर शिकायत मिली थी. सभी लोगों पर कार्रवाई की गई है. इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी करने के लिए इन लोगों से विशेष जानकारी प्राप्त की गई है. शेखपुरा, गया और नवादा के साइबर क्राइम करने वाले इन अपराधियों की विशेष कुंडली भी खंगाली जा रही है.।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top