
हल्द्वानी, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर की पहचान नवाबी रोड अब अटल मार्ग के नाम से जानी जाएगी। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने आज एक कार्यक्रम में नामकरण पट लगाया।
बता दें कि इन दिनों प्रदेश में कई मार्गों का नया नाम रखा जा रहा है। इसी क्रम में नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग रखा गया है। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि हमारी संस्कृति के अनुरूप ही मार्गों का नामकरण किया जा रहा है. पूर्व प्रधानमन्त्री अटल विहारी वाजपेयी के नाम से शहर के मार्ग का नाम जुड़ना सभी के लिए गौरव का विषय है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
