– डॉ. डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे रक्षा मंत्री
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय नौसेना परिचालन तैयारियों में नागरिक कर्मियों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के लिए 30 दिसंबर को एक यादगार कार्यक्रम करने जा रही है। यह कार्यक्रम डीआरडीओ भवन के डॉ. डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्र की समुद्री सुरक्षा और परिचालन में अपने नागरिक कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देने के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
दरअसल, असैन्य कार्मिक भारतीय नौसेना के कुल कार्यबल का लगभग एक तिहाई हिस्सा हैं, जो नौसेना के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यह असैन्य कर्मी नौसेना के कमान मुख्यालय, डॉकयार्ड, सामग्री संगठन, नौसेना आयुध डिपो, नौसेना आयुध निरीक्षणालय, प्रशिक्षण प्रतिष्ठान और कई अन्य प्रकार की सहायता इकाइयों में कार्य करते हैं। इसलिए संगठनात्मक दक्षता बढ़ाने के लिए परिकल्पना की गयी कि उनके प्रशासन, प्रशिक्षण और कल्याण आदि को बढ़ावा दिया जाए, ताकि वे भारतीय नौसेना को युद्ध के लिए हमेशा तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के लिए सक्षम बल बने रहने में प्रभावी ढंग से योगदान दें सकें।
भारतीय नौसेना ने पिछले साल फरवरी में अपने नागरिक कर्मियों की प्रशासन और कल्याण में दक्षता बढ़ाने के लिए 2024 को ‘नौसेना नागरिकों का वर्ष’ घोषित किया था। इसलिए मौजूदा वर्ष में मानव संसाधन प्रबंधन में सुधार लाने और समयबद्ध तरीके से नागरिक कर्मियों के पेशेवर और व्यक्तिगत विकास के उद्देश्य से कई उपाय किए गए। पूरे वर्ष के दौरान प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, डिजिटल परिवर्तन अपनाने, अभिनव प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने और कल्याणकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई पहलों को लागू किया गया। इनमें लंगरगाह, समुद्र में जहाजों पर काम करने वाले नागरिक कर्मियों के लिए बीमा कवर का प्रावधान और मुंबई में 21 औद्योगिक इकाइयों तक सीजीएचएस सुविधाओं का विस्तार शामिल है।
‘नौसेना नागरिकों के वर्ष’ में नौसेना के राजपत्रित अधिकारियों के लिए ई-एचआरएमएस संस्करण 2.0 भी शुरू किया गया है। डिजिटल और प्रशासनिक आधुनिकीकरण के मद्देनजर नौसेना नागरिक प्रबंधन सूचना प्रणाली वेबसाइट का पुनरुद्धार किया गया, जिसमें ऑनलाइन मॉड्यूल शामिल हैं। इसके अलावा विशेष कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से नागरिक कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण और विकास पर जोर दिया गया। नागरिक कर्मियों के जीवन बीमा के लिए बजाज लाइफ इंश्योरेंस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं और सभी नौसेना नागरिकों के लिए रक्षा वेतन पैकेज बढ़ाया गया है।
——————
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम