RAJASTHAN

नवरात्रि का पर्व सनातनियों के लिए विशेष : शेखावत

सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते शेखावत

जाेधपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नवरात्रि एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे सनातन धर्म में बड़ी सहजता से परिभाषित किया है।

रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि नवरात्रि का पर्व हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। यह भारतीय सनातन समय परंपरा का हिस्सा है, जो साल में ऋतु संक्रमण के काल के समय में मनाया जाता है। यह पर्व नौ दिनों तक चलता है, जब एक ऋतु से दूसरी ऋतु में परिवर्तन होता है। इस पर्व का भौतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व जुड़ा हुआ है। इस दृष्टिकोण से यह निश्चित रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भौतिक दृष्टिकोण से जब ऋतु का परिवर्तन हो रहा है तो हमें अपने आहार और दिनचर्या में भी बदलाव लाने की आवश्यकता होती है। इसके लिए संक्रमण के इस काल में व्रत और उपवास की व्यवस्था हमारे ऋषियों ने स्थापित की है। अगर हम आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखें तो नौ दिन के समय में साधना का विशेष महत्व है, जिसे हमारे ऋषियों ने स्थापित किया। सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी, विभिन्न प्रांतों में इस पर्व को उल्लास के साथ मनाया जाता है।

सर्किट हाउस में जनसुनवाई में शेखावत ने दूरदराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर में जिला और पुलिस प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा की। वर्षाकाल में जलभराव का स्थायी निदान और सड़क सुधार पर विशेष विमर्श हुआ। बुनियादी सुविधाओं का निरंतर उन्नयन हमारी प्राथमिकता है। कानून-व्यवस्था के सतर्क के साथ संवेदनशील होने पर भी संवाद किया।

शेखावत ने फलोदी में ग्राम पंचायत बजरंग नगर के गांव सुरपुरा जाकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रहीं स्वर्गीय प्रियंका विश्नोई के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि प्रियंका एक होनहार अधिकारी थीं, जिन्होंने कम समय में अपने कार्य से सभी को प्रभावित किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top