HimachalPradesh

नवरात्रि : 29 मार्च से ज्वालाजी में हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध

धर्मशाला, 22 मार्च (Udaipur Kiran) ।

कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी में 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेलों के दृष्टिगत ज्वालामुखी नगर परिषद क्षेत्र में 29 मार्च से 8 अप्रैल तक सभी प्रकार के हथियार और विस्फोटक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा ने इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि श्री ज्वालाजी शक्तिपीठ में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए चैत्र नवरात्र मेलों के दौरान यह निर्णय लिया गया है। एसडीएम ने कहा कि चैत्र नवरात्र सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से बीते इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद को साथ न रखें। प्रशासन द्वारा इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top