
जोधपुर, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व शांति और एकजुटता के लिए बुधवार को शहर में कई स्थानों पर नवकार महामंत्र की सामूहिक आराधना की गई।
श्री साधु मार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश के अनुयायियों द्वारा आज देशभर में जैन अन्तरराष्ट्रीय संगठन जीतो के आह्वान पर महामंत्र नवकार मन्त्र की सामूहिक आराधना की गई। कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार, आचार्य श्री नानेश मार्ग स्थित समता भवन, पावटा सी रोड स्थित कांकरिया भवन, जैन स्थानक,सरस्वती नगर, सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान एवं शहर में स्थित विभिन्न धामिक स्थलों पर श्री साधुमार्गी जैन संघ के श्रावक श्राविकाओं ने सकल जैन समाज के साथ सामूहिक रुप से महामंत्र नवकार मंत्र की आराधना में सहभागिता निभाई। आचार्य रामेश की शिष्या साध्वी प्रभातश्री महाराज एवं साध्वी चन्द्रकला महाराज के सान्निध्य में आचार्य श्री नानेश मार्ग स्थित समता भवन में आराधना की गई।
वहीं राजेन्द्र सूरी जैन त्रिस्तुतिक संघ की ओर से राजेन्द्र भवन खैरादियों का बास, सभवनाथ राजेन्द्र जैन मंदिर ऊजी तारा जैन भवन, अमरनगर में सामूहिक नमस्कार महामंत्र जाप आयोजित किया गया। इसी तरह पाल रोड शंकर नगर वृदांवन सोसाइटी के सामने नवकार जाप में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। महावीर जन्म कल्याणक निमित्ते नवकार जैन सोसाइटी के तत्वावधान में पाल रोड स्थित 148 शंकरनगर में सामूहिक 21 हजार से अधिक विश्व शांति नवकार जाप से प्रांगण गुंजायमान हो उठा। सोसायटी अध्यक्ष गोपालराज भंडारी व प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि भगवान महावीर जन्मोत्सव निमित्ते विश्व कल्याण हेतु एक विश्व एक महामंत्र और शांति के कड़ी मे विश्व शांति कल्याण जाप किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
