Haryana

हिसार : हिंदी विभाग की शोधार्थी नविता को मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2025

शोधार्थी नविता व विभाग के शिक्षक पुरस्कार के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात करते हुए।

नविता को इस क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी : प्रो. नरसी राम बिश्नोईहिसार, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की पीएचडी शोधार्थी नविता को राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2025 से नवाजा गया है। विलक्षणा फाउंडेशन के सातवें वार्षिक उत्सव में यह सम्मान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, हरियाणवी अभिनेत्री सुमन सेन और हरियाणवी फिल्म निर्माता, निर्देशक हरविंद्र मलिक द्वारा दिया गया।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को शोधार्थी नविता एवं हिंदी विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा है कि यह उपलब्धि नविता तथा विभाग के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इससे प्रेरणा लेकर नविता को इस क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह एक बहुत ही गौरवपूर्ण उपलब्धि है। विश्वविद्यालय के अन्य शोधार्थियों को भी इस उपलब्धि से प्रेरणा मिलती है।हिन्दी विभगाध्यक्ष प्रो. एनके बिश्नोई, प्रभारी डॉ. गीतू धवन, सहायक प्राध्यापिका डॉ. शर्मिला, डॉ. कल्पना और शोधार्थियों ने भी शोधार्थी नविता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। फाउंडेशन की ओर से दो महीने पहले देश भर से आवेदन मांगे गए थे, जिसमें हरियाणा से शिक्षा, साहित्य में शोध के लिए नविता का चयन किया गया। यह सम्मान शोधार्थी नविता को शिक्षा, शोध एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया। उनके सांस्कृतिक चेतना पर किए गए कार्यों ने समाज को एक नई दिशा दी है और समाज को हरियाणवी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है।शोधार्थी नविता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया। शोधार्थी नविता पंडित लखमीचंद और पंडित जगन्नाथ के लोक साहित्य पर अपना शोध कार्य कर रही हैं। शोधार्थी नविता ने बताया कि उनके जीवन का लक्ष्य हरियाणवी संस्कृति के प्रति लोगों को जागृत करना और हरियाणा की संस्कृति एवं मूल्यों का प्रचार एवं प्रसार पूरी दुनिया में करना है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top