Haryana

सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे रहें :नवीन जिंदल

होली की बधाई देते हुए सांसद नवीन जिंदल।

कैथल, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । सांसद नवीन जिंदल ने सभी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे रहें। सभी नागरिक अपने आपसी मनमुटाव भुलाकर रंगों के इस त्योहार को प्यार प्रेम और सौहार्द पूर्ण भाव से मनाएं। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होलिका दहन का इतिहास कहता है कि बालक प्रहलाद जो अच्छाइयों के प्रतीक थे, जब बुराइयों की प्रतीक होलिका ने उन्हें जलाने का प्रयास किया तो वह स्वयं ही जल गई। इसी प्रकार हम सब भी अपने भीतर व आसपास की सभी बुराइयों को खत्म कर दें। नई उमंग एवं रंगों के साथ जीवन में सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ें।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top