Haryana

चार अक्टूबर के बाद फिर से गुरुग्राम का नॉन स्टॉप विकास करेंगे: नवीन गोयल

फोटो नंबर-06: गुरुग्राम के खांडसा रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन में जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल।

-लक्ष्मी गार्डन में जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ के समक्ष कही यह बात

-जनता का विश्वास बता रहा हरियाणा में तीसरी बार बन रही भाजपा सरकार

-मंत्रोच्चारण के बीच डा. डी.पी. गोयल, नवीन गोयल पर की गई पुष्पवर्षा

गुरुग्राम, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपने स्तर पर जितना बन सका है, गुरुग्राम के लिए काम किया है। अब आप सबके आशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा पहुंचकर सरकार का हिस्सा बनकर काम करना है। सभी के सहयोग से 4 अक्टूबर के बाद फिर से गुरुग्राम का विकास नॉन स्टॉप करेंगे। वे खांडसा रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी माला से नवीन गोयल, डा. डी.पी. गोयल का स्वागत किया। पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया।

जनसंवाद कार्यक्रम में नवीन गोयल ने चुनाव प्रचार को गति देते हुए कहा कि हमें अपने गुरुग्राम को विकसित बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने हैं। गुडग़ांव में सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों, सब खुश हों। इस कामना के साथ नवीन गोयल ने गुरुग्राम को स्वच्छ, स्वस्थ, हरा-भरा बनाने की बात कही। नवीन गोयल ने कहा कि अब मात्र 30 दिन बाकी हैं। इन 30 दिन में हर कोई नवीन गोयल बनकर काम करे। इस जीत को ऐतिहासिक बनाने में हम सबकी ही भूमिका होगी। मां शीतला की धरती पर गुरुग्राम की सेवा वर्षों तक करने की सोच के साथ उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। नवीन गोयल ने कहा कि यह सेवा सरकार का हिस्सा बनकर की जाए, इसके लिए अब हर व्यक्ति खुद को नवीन गोयल मानकर कुछ दिन मेहनत कर ले।

डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद जिसके साथ हो, उसे हार भी हरा नहीं सकती। गुरुग्राम जानता है कि हमारी कौन बेहतर सेवा करेगा। आपकी उपस्थिति इस बात की मुहर लगा रही है कि भाई नवीन बड़े अंतर से विधानसभा चुनाव जीतेंगे। इस अवसर पर बी.डी. सचदेवा, जीएन शर्मा, शहाबुद्दीन, एलएन शर्मा, बलवंत सिंह, आरपी सिंह चौहान, जगन्नाथ आहुजा, सुरेश सेठी, नरेश गेरा, सुभाष गांधी, अनिल कुमार, मेघराज बुद्धिराजा, महेश सारवान, खांडसा रोड के व्यापारी, प्रदीप महलावत, जयभगवान दहिया, रूपचंद बघेल, उत्तराखंड समाज से संरक्षक केशव दत्त शर्मा, वाल्मीकि समाज से टीम, दिनेश यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top