Jharkhand

रामगढ़ में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला नवल पुलिस की हत्थे चढ़ा

गिरफ्तार कर नवल किशोर महतो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी

रामगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात चोर नवल किशोर महतो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद जिले में हुई चोरी के मामलों का खुलासा हो रहा है।

इस मामले की जानकारी बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर टायर चोरी, बैट्री चोरी व अन्य उपकरणों की चोरी की घटनाएं हो रही थी। इस मामले में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। टेक्निकल सेल की सहायता से टीम ने घटना में शामिल अभियुक्तों का पता लगाते हुए रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोसो उसरा गांव से नवल किशोर महतो को गिरफ्तार किया।

अब तक कितनी की चोरी, नहीं है गिनती

एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उसने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने अब तक कितनी चोरियां की होगी उसकी गिनती उसने खुद नहीं की है। उसकी निशानदेही पर रामगढ़ थाना कांड संख्या 204/24 में ट्रक, टर्बो से चोरी किए गए 6 टायर, 234/24 में चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त टेलर से चोरी किए गए 6 टायर, दो बैट्री को सोसो बंसवारी स्थित अभियुक्त के बंगला ईंट भट्ठा के पास से बरामद किया गया। साथ ही टायर, बैट्री चोरी के कांडों में प्रयुक्त किए गए बोलेरो जेएच 01 एबी 5028 और टायर खोलने हेतु उपयोग किए गए औजारों को जप्त किया गया है। गिरफ्तार नवल किशोर महतो का पूर्व में भी कई कांडों में संलिप्तता रही है।

टर्बो ट्रक का मालिक रहा है नवल किशोर

नवल किशोर महतो को चोरी करने की लत थी। इसके बिना उसका मन नहीं लगता था। उसके पारिवारिक पृष्ठभूमि पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो देखकर वह भी भौचक्की रह गई। नवल किशोर खुद टर्बो ट्रक का मालिक था, जिससे वह ईंट की ढुलाई करता था। इसके अलावा उसका बंगला ईंट भट्ठा था। इन सबके बावजूद जब तक वह चोरी नहीं करता उसका मन किसी काम में नहीं लगता। नवल आदतन ही चोर है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top