
पूर्वी चंपारण,21 मई (Udaipur Kiran) ।जिले में एक नटवरलाल ने 40 से 50 व्यवसायियो से करोड़ो का ठगी कर फरार हो गया है।ठगी के शिकार पीड़ित व्यवसायियों ने एसपी स्वर्ण प्रभात से मदद की गुहार लगायी है।
बताया गया कि आरोपित नटवरलाल जिले के जीवधारा के रहने वाले अमन जयसवाल है,जिसने मोतिहारी,मुजफ्फरपुर,गोपालगंज सहित अन्य कई जिलों से लगभग 40 से 50 इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारो से सीजन के पूर्व पंखा, कूलर सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक्स समानो की सप्लाई देने के नाम पर करोड़ो रुपए ठगी कर लापता हो गया है। व्यवसायियाें को जब सीजन आने के बाद भी सामान नहीं मिला और न ही रूपया लौटाया तो अंततःव्यवसायियो ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात से पैसे वापसी कराने के लिए गुहार लगायी है। एसपी ने उक्त शिकायत मिलने के बाद सबंधित थाना को इसकी जांच कर त्वतरित कारवाई करने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
