शिमला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा 24 और 25 अक्तूबर को पहली बार राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय सभागार में संपन्न होगा जिसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
युवा संसद के उद्घाटन समारोह में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति और विधि संकाय के अधिष्ठाता, आचार्य राजिन्द्र वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य सत प्रकाश बंसल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस युवा संसद में क्रीमीलेयर और आरक्षण संशोधन विधेयक-2024 विषय पर बहस की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न दौरों में आयोजित होने वाली संसदीय बहस के विजेता को 11,000 रुपये, उपविजेता को 7,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 5,000 रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सर्वश्रेष्ठ सांसद और सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक एवं कार्यक्रम के संयोजक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. शालिनी कशमीरिया ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया है।
यह आयोजन विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा किया जाने वाला पहला राष्ट्रीय युवा संसद है, जिसे विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रति-कुलपति का भी समर्थन प्राप्त है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला