Sports

नेशनल थ्रो-बॉल चैंपियनशिप :  कर्नाटक ने दोनों वर्गों में नेशनल चैंपियनशिप जीतकर साबित की अपनी बादशाहत

थ्रो बाल खेलते हुए
चैम्पियनशिप  जीतने वाली टीम
महिला टीम कप्तान को ट्राफी देते हुए

बिजनौर,11 नवम्बर ( हि.स.) | विवेक काॅलेज में 45वीं नेशनल थ्रो-बाॅल चैम्पियनशिप 2024 के अंतिम दिन महिला वर्ग मे कर्नाटकं ने तमिलनाडू को 2-0 से हराकर फाईनल मैच जीत लिया। वहीं पुरुषवर्ग में कर्नाटक ने मध्यप्रदेश से 2-0 से मैच जीतकर फाइनल को अपने नाम कर लिया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर कर्नाटक दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश तथा तृतीय स्थान पर आंध्रप्रदेश एवं तेलांगाना रहे। महिलावर्ग में प्रथम स्थान पर कर्नाटका द्वितीय स्थान पर तमिलनाडू तथा तृतीय स्थान पर तेलांगना एवं हिमाचल रहे। महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने विजेताओं को पुरुस्कृत तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

एशियन थ्रो बाॅल फेडरेशन के सचिव टी रमन्ना ने विवेक काॅलेज की व्यवस्था की तरीफ करते हुये कहा कि अगर मौका मिला तो हम इंटरनेशनल थ्रोबाल चैंपियनशिप को बिजनौर में ही कराने का प्रयास करेगें। उन्होने प्रतियोगिता के सफलता के लिये अमित गोयल जी का आभार व्यक्त किया। नेशनल थ्रो बाॅल फेडरेशन के अध्यक्ष एस मनी ने सभी विजेताओं को भविष्य के लिये शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि बिजनौर जैसे पिछडे क्षेत्र में थ्रो बाल को बहुत ज्यादा विकसित किया जा सकता है यहाॅ के खिलाडियों में बहुत ज्यादा पोटेंशियल है।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ एशियन थ्रो बॉल फेडरेशन के सचिव टी रमन्ना, थ्रो बॉल फेडरेशन इंडिया के निदेशक एस मनी एवं सचिव आर गोविंद राज, महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल सचिव दीपक मित्तल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, अनिल शर्मा, डा एन के गुप्ता आदि के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top