मीरजापुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्राथमिक विद्यालय भगेसर के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पांच सितंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उप्र में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित दो शिक्षकों में जनपद के पहाड़ी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भगेसर के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी को चुना गया है। जिले से इस पुरस्कार के लिए रविकांत और कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी साक्षात्कार में शामिल हुई थी, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए रविकांत का चयन कर लिया गया है। छटहां के धर्मदेवा गांव निवासी रविकांत ने अपने विद्यालय में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए कई नवीन तकनीकी का प्रयोग किया। इसमें गणित का बगीचा, डिजिटल क्लास, खेल-खेल में शिक्षा देना आदि प्रमुख हैं। रविकांत को आईसीटी एवं उनके विद्यालय को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय का पुरस्कार मिल चुका है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा