देहरादून, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में बुधवार को एडीजी एपी अंशुमान को ज्ञापन सौंप पुलिस द्वारा सरकार के दवाब में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध किया।
गत 29 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में एबीवीपी की ओर से कार्यक्रम हुआ था। राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार एवं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कमलेश गडिया ने बिना महाविद्यालय प्रशासन की अनुमति के आयोजन करने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन से पूछने पर पता चला कि बैठक पूर्व सूचना कॉलेज प्रशासन को नहीं दी गई। छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एनएयूआई के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों के साथ जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रदेश एनएसयूआई की मांग है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ जांच होने तक थाना प्रभारी बागेश्वर को वहां से हटाया जाए, ताकि जांच प्रभावित न हो और एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं छात्रसंघ अध्यक्ष को तुरंत रिहा किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आन्दोलन को मजबूर होना पड़ेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह