Uttrakhand

राष्ट्रीय खेल दिवस : तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

खेल दिवस समारोह

जोशीमठ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

सीमांत पैनखंडा के केंद्र स्थल ज्योतिर्मठ-जोशीमठ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा खेल विकास समिति जोशीमठ के तत्वाधान में आयोजित खेल महोत्सव का बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

खेलकूद प्रतियोगिता से पूर्व सेना की बैंड धुन के साथ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान हुआ। एमजी विद्यालय एवं देवभूमि पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।

तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्सा कसी, बालक बालिका 30 मीटर दौड़, बालक बालिका 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़ ,फ्लाइंग दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, शतरंज, क्विज, बैडमिंटन, लॉन्ग जंप, टेबल टेनिस एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

खेल महोत्सव में ओमप्रकाश थपलियाल, कांति प्रसाद थपलियाल, ममता सिंह, चंद्र मोहन सिंह, संतोष राणा, रमा वैष्णव, संदीप नौटियाल, प्रदीप नौटियाल, सुभाष डिमरी, विकासशील जनजाति युवा संस्था, पार्वती कुंड जनजाति ग्रुप, गौरव नंबूरी, नितेश चौहान, अजयभट्ट , डॉ. विनोद पुंडीर प्रयोजक के रूप में सहयोग कर रहे हैं।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि ओलंपियन नानक चंद्र ठाकुर, तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित नर्मदा रावत, खेलो इंडिया स्वर्ण पदक विजेता महक कवाण एवं मयंक डिमरी समेत

युवा खेल विकास समिति के अध्यक्ष शौरभ राणा, संयोजक ओमप्रकाश डोभाल, संरक्षक समीर डिमरी, उपाध्यक्ष कमल सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश कपरुवाण

Most Popular

To Top