RAJASTHAN

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 23 अगस्त को

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार ने 23 अगस्त को प्रतिवर्ष चन्द्रयान-3 मिशन की सफलता पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर अविचल चतुर्वेदी ने एक आदेश जारी कर बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्योलयों एवं विद्यालयों में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा।

आदेश के अनुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर, निदेशालय माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थन, उदयपुर, राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, गोनेर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालयों में Touching lives while Touching the Moon: India’s Space Saga. की थीम पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top