Sports

औली में नेशनल स्की चैेम्पियनशिप 16 से 19 तक

औली

गाेपेश्वर, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली मे नेशनल स्की चैेम्पियनशिप का आयोजन 16से 19 मार्च तक होगा, जिसकी हर स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी है।

स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार 16 मार्च को राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न स्की प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ होगा, 17 व 18 मार्च को सलालम व जेंट सलालम रेस और स्नो बोर्ड प्रतियोगिताएं आयोजित होंगीं। इन प्रतियोगिताओं मे देशभर के अनेक राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। 19मार्च को नेशनल चैेम्पियनशिप का समापन होगा।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश कपरुवाण

Most Popular

To Top