मुनेक बट्टुला ने भी जूनियर पुरुषों के स्कीट में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पेरिस ओलंपियन हरियाणा की रायज़ा ढिल्लों ने दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकीएसएसआर) में चल रहे 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में महिलाओं के स्कीट फाइनल में जगह बनाई, इस दौरान उन्होंने एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया और एक अन्य की बराबरी की। रायज़ा के 122 के स्कोर ने उन्हें जूनियर महिला और महिला वर्ग के दोनों क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान दिलाया, जो 2018 के जयपुर नेशनल्स में सिमरनप्रीत कौर जोहल द्वारा बनाए गए 120 के जूनियर रिकॉर्ड से दो अंक अधिक था और हाल ही में दिल्ली में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल में गनेमत सेखों के रिकार्ड के बराबर था।
गनेमत सेखों, जिन्होंने रायज़ा के बाद दूसरे स्थान पर 118 के स्कोर के साथ छह महिला फाइनलिस्टों में जगह बनाई, भी फाइनल में पहुंचीं। मध्य प्रदेश की वंशिका तिवारी और राजस्थान की यशस्वी राठौर भी जूनियर और सीनियर महिला दोनों फाइनल्स में शामिल होने वाली निशानेबाज़ों में से थीं।
इस दिन जूनियर पुरुषों के स्कीट में एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए तेलंगाना के मुनेक बट्टुला ने 123 के स्कोर के साथ 2019 दिल्ली नेशनल्स में अभय सिंह सेखों द्वारा बनाए गए 122 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पुरुषों का स्कीट फाइनल बना ब्लॉकबस्टर
पुरुषों के स्कीट क्वालिफिकेशन में पंजाब के फतेहबीर सिंह शेरगिल ने 123 के शानदार स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहते हुए राउंड समाप्त किया। प्रतिभाशाली मुनेक बट्टुला ने भी 123 का स्कोर किया, लेकिन शूट-ऑफ में फतेहबीर से हारकर वे दूसरे स्थान पर रहे। फाइनल में शामिल होने वाले अन्य निशानेबाजों में दो ओलंपियन और भारत के सबसे प्रसिद्ध स्कीट निशानेबाज़, मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बजवा भी थे।
मेराज जिन्होंने 121 का स्कोर किया, और अंगद ने भी 121 का स्कोर किया, दोनों ने शूट-ऑफ में बराबरी की और क्रमशः पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई। इन अनुभवी खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपियन अनंतजीत सिंह नरूका को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया, जो 119 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे।
मुनेक बट्टुला ने जूनियर पुरुषों के स्कीट में भी शीर्ष स्थान प्राप्त किया और मंगलवार को दो फाइनल्स में हिस्सा लेंगे, जैसे कि पंजाब के भवतेग सिंह गिल भी करेंगे।
पंजाब ने टीम प्रतिस्पर्धाओं में चार में से तीन स्वर्ण जीते, जिनमें गनेमत सेखों ने अपनी महिला टीम के साथ और भवतेग गिल और हरमेहर लली ने जूनियर और पुरुष टीम कैटेगरी में स्वर्ण जीतने में मदद की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे