HEADLINES

वाराणसी में राष्ट्रीय बीज कांग्रेस का आयोजन 28-30 नवंबर तक

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) और राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (एनएसआरटीसी) के सहयोग से 13वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस का आयोजन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 28-30 नवंबर को होने जा रहा है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि आईआरआरआई के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आईएसएआरसी) के निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह के नेतृत्व में इस वर्ष के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी मेजबानी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय करेगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में एक जीवंत और न्यायसंगत बीज क्षेत्र के लिए रोडमैप बनाने को लेकर नीति निर्माताओं, किसानों और निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाना है।

बयान में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त सचिव शुभा ठाकुर ने कहा कि एनएससी किसानों को सशक्त बनाने और यह सुनिश्चित करने को लेकर सहयोग करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा ताकि भारत की कृषि मजबूत और टिकाऊ बनी रहे। यह कार्यक्रम अभिनव समाधानों को उत्प्रेरित करेगा और बीज क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने वाली साझेदारी को बढ़ावा देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top