HEADLINES

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनोई में कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के संस्कार में हुए शामिल

Ajit Doval Paticipate in State Funeral

नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गुरुवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए। गुयेन फू ट्रोंग का पिछले सप्ताह 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

वियतनाम स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज हनोई में महासचिव गुयेन फू ट्रोंग के राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लिया और राष्ट्रपति टो लाम, प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह और शोक संतप्त परिवार को व्यक्तिगत रूप से भारत की संवेदनाएं व्यक्त कीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जुलाई को उनके निधन पर अपने शोक संदेश में कहा था कि वियतनामी नेता महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। हम दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हैं। हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और दुख की इस घड़ी में वियतनाम के लोगों और नेतृत्व के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज

Most Popular

To Top