Jammu & Kashmir

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाया

जम्मू 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । आरएसपुरा-जम्मू दक्षिण के विधायक एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरिंदर सिंह और बहू के विधायक चौधरी विक्रम रंधावा ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाया। प्रतिनिधिमंडलों के रूप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपने व्यक्तिगत विकास के मुद्दे रखे। गंग्याल गार्डन से आए प्रतिनिधिमंडल ने गहरी नाली की सफाई और मौजूदा जल निकासी व्यवस्था के निर्माण का अनुरोध किया। गंग्याल से आए एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय नाली के निर्माण का अनुरोध किया। नानक नगर से आए प्रतिनिधिमंडल ने क्षतिग्रस्त गली और नाली के निर्माण का अनुरोध किया। जेकेआरटीसी के प्रतिनिधिमंडल ने वीआरएसध्जीएचएस की मांग उठाई। त्रिकुटा नगर से आए प्रतिनिधिमंडल ने नाले से सटी दीवार को मजबूत करने का अनुरोध किया। एक व्यक्ति ने फार्मेसी पंजीकरण प्रमाण पत्र के नवीनीकरण का अनुरोध किया।

प्रतिनिधिमंडल ने जेपीडीसीएल से भुगतान में देरी का मुद्दा उठाया। ठेकेदारों जीईएम ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल ने एपीसीओ इंफ्राटेक द्वारा 8 महीने से बिलों का भुगतान न करने और अवैध डेबिट का मुद्दा उठाया। सुंदरबनी से आए प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू.कश्मीर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिबों में 100 पंजाबी स्कूल खोलने का अनुरोध किया। ग्रेटर कैलाश में जेएमसी पार्क के रखरखाव के लिए प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया। भलवाल से आए प्रतिनिधिमंडल ने राब्ता स्कूल में पानी के कनेक्शन की समस्या उठाई।

डॉ नरिंदर सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने प्रतिनिधिमंडलों की हर समस्या को संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाया। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया जबकि अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों से लिखित व टेलीफोन पर बातचीत की गई। नरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं उनके कल्याण के लिए विशेष योजनाएं और नीतियां बनाई हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित रूप से जनता दरबार लगाने शुरू किए हैं। विक्रम रंधावा ने कहा कि भाजपा नेता प्रतिनिधिमंडलों द्वारा प्रस्तुत की गई हर समस्या का समाधान करने का ईमानदारी से प्रयास करते हैं।

उन्होंने कहा कि रोजाना जनता दरबार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे पता चलता है कि आम जनता का पार्टी और उसके नेताओं पर भरोसा बढ़ गया है।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top