Uttrakhand

गुरुकुल में मनाया नेशनल साइंस डे

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक व छात्र

हरिद्वार, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के वनस्पति एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में नेशनल साइंस डे मनाया । इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। इस अवसर पर रवि डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के प्रमुख डा. रविकांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सूक्ष्मजीव के बारे में बताते हुए इसके महत्व एवं उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में माइक्रोबायोलाजी के लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार ने बताया कि हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। आज के दिन ही वैज्ञानिक सीवी रमन ने प्रकाश की फोटोन थ्योरी से जुड़ी एक अहम खोज की थी।

इस अवसर पर प्रो. नवनीत ने कहा कि विज्ञान ने कई तरह से समाज पर गहरा प्रभाव डाला है। सेहत से लेकर कृषि, संचार, तकनीक, अंतरिक्ष खोज जैसी कई नामुमकिन चीजें साइंस के जरिए ही तो मुमकिन हो पाई है। प्रो. राकेश भूटयानी व डा. विनित कुमार विश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है

इस अवसर पर डा. संदीप कुमार, डा. चिरंजीव बनर्जी, डा. विपिन शर्मा, डा. कपिल गोयल, डा. विनोद नौटियाल ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान दिवस पर अनेक प्रकार के वर्किग माडल प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में कन्या गुरूकुल की छात्राओं द्वियाषी इतिका, कोमल, कनिष्का जयति ने फरमंन्टर, डीएनए एवं वाइन प्रोडक्सन माडल प्रस्तुत किये।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top