Uttar Pradesh

हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा : राष्ट्रीय पुजारी परिषद

मौहल्ला साहू स्थित माता अन्नपूर्णा जी मंदिर में उपस्थित राष्ट्रीय पुजारी परिषद के पदाधिकारी

मुरादाबाद, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पुजारी परिषद की बैठक रविवार को मंडी चौक मोहल्ला साहू स्थित माता अन्नपूर्णा जी मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले में गहरा रोष व्यक्त किया। सभी ने एक सुर में कहा कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।

बैठक में राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है कि पिछली जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने के लिए पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया है। जो वास्तव में बहुत ही दंडनीय अपराध है। ऐसा लगता है कि हिंदुओं की आस्था के खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है। देवताओं के भोग प्रसाद में पशु की चर्बी का प्रयोग किया जाना गलत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुजारी परिषद मांग करती है कि इस पूरे मामले भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) जांच के अलावा केंद्र सरकार घटना की सीबीआई जांच भी करवाए।

बैठक की अध्यक्षता पंडित सतीश खंडूरी की संचालन पंडित अंकित तिवारी ने किया। इस मौके पर आचार्य पंडित विनीत शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, पुजारी महेंद्र, पंडित सतीश चंद्र शर्मा, पंडित दीपक तिवारी, पंडित कार्तिक शर्मा, पंडित हरे कृष्णा दूबे, पंडित सतीश त्रिपाठी, पंडित संजय शर्मा, पंडित रमेश चंद शर्मा, पंडित नरेंद्र त्रिपाठी, पंडित मनमोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top