Uttar Pradesh

राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने पौष पूर्णिमा पर की रामगंगा मैय्या की महाआरती

पौष पूर्णिमा पर  प्राचीन गंगा मंदिर अटल घाट पर श्री रामगंगा मैय्या की महाआरती करते राष्ट्रीय पुजारी परिषद के पदाधिकारी

मुरादाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर सोमवार रात्रि 8 बजे प्राचीन गंगा मंदिर अटल घाट पर श्री रामगंगा मैय्या की महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्ताेगी ने कहा कि राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा पर श्री राम गंगा मैय्या की महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का अयोजन श्री राम गंगा के प्रति आस्था और श्रद्धा जागृति बनी रहे और राम गंगा मैय्या को प्रदूषण मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों में आस्था जगाकर प्रदूषण मुक्त करना और शासन प्रशासन के सहयोग से भारत की नदियों को साफ और स्वच्छ बनाना ही हमारा उद्देश्य है। मांग की कि सरकार तुरंत रामगंगा नदी में मिल रहे गन्दे नालों को बन्द करने की कार्रवाई करे। रामगंगा में जानवरों का प्रवेश व स्नान कराना प्रतिबंधित हो।

कार्यक्रम में पंडित विनोद शर्मा, पुजारी महेंद्र, आचार्य कामेश्वर मिश्रा, पंडित तेज नारायण मिश्रा, आचार्य विनीत शर्मा, श्याम शुक्ला, नितिन दुबे, राकेश अत्रि, बबलू भटनागर, अज्जू भटनागर, सतीश अग्रवाल, अनिल रस्तोगी, शिव शंकर बंसल, सतीश चंद्र शर्मा, वन्दना शर्मा, सुमन रुहेला, गीता पांडे सहित अनेकों राम गंगा प्रेमी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top