झांसी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के कला संकाय में हिन्दुस्तानी अकादमी, प्रयागराज के सहयोग से तीन दिवसीय हिन्दी साहित्य के विकास में बुन्देलखण्ड का योगदान संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। अगस्त माह के तीन, चार और पांच तारीख में इस संगोष्ठी में देश प्रदेश के आचार्य, प्रबुद्ध वर्ग, विद्यार्थी और शोधार्थी सहभागिता करेंगे।
हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के नाम पर सम्मान दिया जा रहा है। इस सम्मान को प्राप्त करने वालों में प्रसिद्ध साहित्यकार कन्हैया सिंह, मैत्रयी पुष्पा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कुलपति सुरेंद्र दुबे का नाम शामिल है। इस वर्ष यह सम्मान पद्मश्री अवध किशोर जड़िया को दिया जा रहा है। इसके साथ ही गीतों के जादूगर विष्णु सक्सेना, युवाओं के लोकप्रिय कवि निलोप्तल मृणाल और विनम्र सेन सिंह अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव