RAJASTHAN

राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने किया एमडीएम हॉस्पिटल का निरीक्षण

jodhpur

जोधपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । लक्ष्य प्रमाणीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने मथुरादास माथुर अस्पताल का निरीक्षण किया। लक्ष्य की राष्ट्रीय स्तर की टीम के दो सदस्यों ने जनाना विंग में ऑपरेशन थियेटर व लेबर रूम की गहन जांच पड़ताल, प्रयुक्त दवाओं का रखरखाव, संक्रमण रहित ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, मरीजों की देखभाल, संधारित फाइलों व रजिस्टरों के अवलोकन के साथ चिकित्सकों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व अन्य सहायक कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की व्यक्तिश: जानकारी ली। इस लक्ष्य प्रमाण पत्र से अस्पताल द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लाकर मातृ एवं शिशु मृत्युदर को कम करना तथा गुणवत्तापूर्वक चिकित्सा सेवाएं देकर मरीज को संतुष्ट करना है।

इस निरीक्षण में पानीपत से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुमन वशिष्ठ तथा आयुष मंत्रालय दिल्ली से सिन्धु राजेश उपस्थित रहे। सुबह स्किल लैब मथुरादास माथुर अस्पताल से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. रंजना देसाई, मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया, निश्चेतना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता जनवेजा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रिजवाना शाहिन, डॉ. बीएस जोधा, डॉ. रेखा जाखड़, डॉ. संतोष खोखर, डॉ. चंदा खत्री, डॉ. गिरीश माथुर, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. अदिति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top