Bihar

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण के साथ  राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

पौधा रोपण करती सीडीपीओ

नवादा,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । आईसीडीएस के निदेशक के आदेश पर शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम की शुरुआत नवादा जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केदो पर पौधारोपण कर किया गया।

नरहट प्रखंड के भावना और ग्राम पंचायत के चटर मुसहरी आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा ने पौधारोपण कर पोषण माह का शुभारंभ किया इस अवसर पर ग्रामीण बच्चों को पौधारोपण का महत्व बताया । जिले के कौआकोल प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पौधारोपण के साथ पोषण माह का सुभारम्भ किया गया। इसकी जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम थीम के अंतर्गत पौधारोपण कर पोषण माह कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

सीडीपीओ ने स्वंय परियोजना कार्यालय में कर्मियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया एवं लोगों को पौधारोपण करने एवं पोषण माह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोषण माह को लेकर लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मौके पर प्रधान लिपिक विपिन कुमार,प्रखंड समन्वयक शशि रंजन,डाटा ऑपरेटर संजय कुमार,महिला पर्यवेक्षिका कुमारी संजू सिन्हा, शोभा कुमारी आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top