नई दिल्ली 27, नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के संबंध में मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संभल हिंसा के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, संभल में हिंसा तब भड़की जब मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही भीड़ सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गई। इस दौरान चौबीस पुलिस और प्रशासनिक कर्मी घायल हो गए और भीड़ में से चार लोगों के मारे जाने की खबर है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
(Udaipur Kiran) /मोहम्मद ओवैस —————
(Udaipur Kiran) / Abdul Wahid