–महाकुम्भ के ‘नेत्र कुम्भ’ में 5 लाख नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण लक्ष्य
प्रयागराज, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के अपने संकल्प के निमित्त नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन काशी प्रांत की सभी ईकाइयां प्रतिवर्ष प्रांत स्तरीय भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन करती हैं। जिसके क्रम में इस वर्ष 15 जनपदों में कुल 80 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर मरीजों को लाभान्वित किया गया।
यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य यात्रा में आयोजित शिविरों की समीक्षा बैठक करते हुए यात्रा के मुख्य संयोजक मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इकाई के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के 9वें संस्करण में काशी प्रांत के वाराणसी, चुनार, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज जिलों में आरोग्य योजना एकल अभियान तथा सेवा भारती के माध्यम से 80 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 252 चिकित्सकों एवं 395 चिकित्सा छात्रों ने 15 जनपदों के सुदूर ग्रामीण अंचलों में लगभग 12,000 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, निःशुल्क औषधि वितरण किया।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों की अपार सफलता में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सी बी त्रिपाठी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अश्वनी टंडन, डॉ पुनीत अग्रवाल के साथ ही राष्ट्रीय टोली के डॉ विश्वंभर सिंह, डॉ कमलाकर सिंह, डॉ सच्चिदानंद, डॉ पवन कुमार सिंह और एवं डॉ रामेश्वर चौरसिया, डॉ जयराम के साथ ही अन्य वरिष्ठों द्वारा मार्गदर्शन किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के अध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह एवं सचिव डॉ वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में विभिन्न इकाइयों के चिकित्सकों ने सम्बंधित जनपदों के चिकित्सा छात्रों के साथ शिविरों में अपनी निःस्वार्थ सेवा प्रदान की। यात्रा के संयोजन एकल से अमरेश मुख्य भूमिका में रहे तथा डॉ राजेश कुमार राय के साथ सहसंयोजक चिकित्सा छात्र चैतन्य, दीपांशु, सुधांशु, आशीष,आकांक्षा एवं गरिमा की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
डॉ राय ने यह भी बताया कि नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन नेत्र कुम्भ में अग्रणी भूमिका निभाने जा रही है। जिसमें प्रयागराज महाकुम्भ परिक्षेत्र में सक्षम के माध्यम से बृहद कैम्प लगाकर 5 लाख नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण कराए जाने का लक्ष्य है। इसमें चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का सक्षम एवं नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के सेवाभावी चिकित्सकों द्वारा देश के विभिन्न अंचलों में मुफ्त सर्जरी भी प्रदान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र