भागलपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विशनपुर जिछो ग्राम में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार प्रसुन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बसंतपुर महादेव मंदिर परिसर में पार्टी की सदस्यता महापर्व को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जनसभा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 रविवार को 11 बजे दिन में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा संबोधित करेंगे और लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे।
इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वर्मा उर्फ अभिषेक वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज, प्रदेश महासचिव डॉ भवेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव सुमित कुशवाहा, युवा प्रदेश महासचिव अमित सिंह, जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी विभूति सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सुभाष मंडल, युवा जिला उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, युवा जिला सचिव कार्तिक कुमार, जिला सचिव नवीन कुमार सिंह, कन्हैया यादव, विशुनदेव सिंह एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर