Uttrakhand

14 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

बैठक में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज सुबीर कुमार एवं अन्य अधिकारी।

नैनीताल, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों पर आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल संचालन हेतु सोमवार को जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुबीर कुमार की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला न्यायाधीश ने लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत मामलों की संख्या, शमन की संभावना वाले मामलों की पहचान और वादकारियों को लोक अदालत के प्रति जागरुक करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामले, मोटर दुर्घटना मामले, ट्रैफिक चालान, बैंक लोन रिकवरी, सिविल वाद, चेक बाउंस मामले सहित अन्य शमनीय मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जा सकता है। इससे न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या में कमी आएगी और अपील स्तर पर नए मामलों का दायरा सीमित होगा।

बैठक के दौरान पुलिस विभाग को समन तामील में तेजी लाने के और सभी विभागों और संस्थानों से राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की गई।

बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश शुक्ला, सिविल जज सीनियर डिविजन हर्ष यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलयानी, जिला बार संघ के अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, सोहन तिवारी और तारा आर्या उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top